सुनील सांखला जैन के कार्यों की सराहना, नए अध्यक्ष पद पर शिवप्रसाद ने ली शपथ
बेंगलुरु। इंडियन सीनियर चैम्बर, बेंगलुरु शाखा का शनिवार प्रातः यहां बनशंकरी स्थित नवनिर्वाचित बेंगलुरु शाखा के निवास से वेबिनार (ज़ूम मीटिंग ) द्वारा आगामी एक वर्षीय कार्यकाल 2020-21 के लिए अध्यक्ष एवं उनकी कार्यकारिणी समिति के शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद पर एसआर. शिवप्रसाद को निर्वर्तमान अध्यक्ष सुनील सांखला जैन ने शपथ दिलाई। साथ ही अध्यक्ष चिन्ह प्रदान किया एवं कार्यभार सौंपा। शिवप्रसाद ने अपने पद स्वीकृति उद्बोधन में सभी के प्रति आभार व्यक्त किया और अपनी और से समाज सेवा में अपनी उत्कृष्ट सेवा देने का संकल्प लिया। इसी दौरान अध्यक्ष शिवप्रसाद ने अपनी कार्यकारिणी समिति के पदादिकारिगण एवं समिति के सदस्यों को शपथ दिलाई।
अध्यक्ष शिवप्रसाद ने अपनी कार्यकारिणी में 5 उपाध्यक्ष क्रमशः बसवराज दिंदुर, श्रीनिवासा, कुलदीप सिंह, गुरुप्रसाद एवं अशोक को तथा नाडिग को महामंत्री, चेंगलराय को कोषाध्यक्ष, प्रकाश को सह-मंत्री व निर्देशक डॉ. श्रीवत्स, राघवेंद्र, श्रीमती भारती को महिला शाखा अध्यक्ष को अपनी कार्यकारिणी की घोषणा कर शपथ दिलायी। जिससे वेब पर उपस्थित सभी सदस्यों में हर्ष की लहर थी। इससे पूर्व निवर्तमान अध्यक्ष सुनील सांखला जैन ने अपने अध्यक्षीय कार्यकाल 2019-20 की रिपोर्ट प्रस्तुति की, जिसे सभी सदस्यों ने हर्ष की ध्वनि से अनुमोदना करते हुए स्वीकृति प्रदान किया। सुनील सांखला जैन ने एक घंटा चला वेबिनार द्वारा शपथ ग्रहण समारोह सभा का संचालन करते हुए सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में इंडियन सीनियर चैम्बर के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद कोया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप कुमार, नागेश, राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार वासुदेवन, राष्ट्रीय निर्देशक जयेषा, अरविंद राव, बसवराज मुड़बागील उपस्तित थे। बड़ी संख्या में पुरे भारत से संस्था के अनेक वर्तमान एवं पूर्व गणमान्य पदाधिकारिगण एवं संस्था के सदस्यगण व उनके परिजन उपस्थित थे। इंडियन सीनियर चैम्बर के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद कोया ने अपने उद्भोधन में निवर्तमान अध्यक्ष सुनील सांखला जैन द्वारा उत्कृष्ट नेतृत्व प्रदान करते हुए अनेक जन उपयोगी कार्यक्रम करने पर बधाई दी। उन्होंने जैन को संस्था का अमूल्य कोहिनूर बताते हुए उनकी नेतृत्व कुशलता, प्रबंध निपुणता की सराहना की। कोया बोले, वे अनेक गुणों से परिपूर्ण व्यक्ति है। कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन के समय संस्था द्वारा प्रधानमंत्री केयर्स कोविड फण्ड में ग्यारह लाख रुपये देने जा रहे है, साथ ही देश में प्रत्येक शाखा अपने अपने क्षमता के अनुसार सेवा प्रदान कर रहे है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बेंगलुरु शाखा के अध्यक्ष शिवप्रसाद एवं उनकी टीम को बधाई देते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने विश्वास जताया कि नए अध्यक्ष के नेतृत्व में इंडियन सीनियर चैम्बर का बहुमुखी विकास एवं विस्तार होगा जिससे समाज में अपनी उत्कृष्ट सेवा से लाभान्वित हो सके। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि बेंगलुरु में अनेक रचनात्मक कार्यक्रमों से सभी वर्ग लाभान्वित हो रहे है, इसी तरह सेवा भावना की जागृति के साथ नए नेतृत्व में शाखा नई ऊंचाईयां छू सकती है। सभी वक्ताओं ने अध्यक्ष एवं उनकी कार्यकारिणी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का अध्यक्षता एवं संचालन सुनील सांखला ने किया एवं महामंत्री नदीग ने धन्यवाद ज्ञापन किया। राष्ट्र गान के साथ सभा का विसर्जन किया गया।