करौली, 27 मई।उपखंड क्षेत्र मंडरायल के भटपुरा तहसील मंडरायल में निवासी लोकेन्द्र पाल पुत्र नरसिंह पाल के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने पर आमजन में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये बुधवार को जिला कलक्टर डॉ मोहनलाल यादव ने संक्रमित के निवास को केन्द्र मानते हुए एक किलोमीटर के परिधि क्षेत्र में स्थित भटपुरा, शेखपुरा, रानीपुरा एवं मंडरायल के सम्पूर्ण भाग को एपिसेन्टर, भटटपुरा ग्राम पंचायत रानीपुरा एपिसेन्टर से 3 किमी परिधि क्षेत्र जिसमें एपि सेन्टर का सर्म्पूण भाग एवं नयांगाव, खाण्डेपुरा, झारीला, हरीपुरा, तुलसीपुरा,फिरोजपुर एवं गढगांव को कंटेनमेंट जोन तथा एपि सेन्टर से 5 किमी परिधि क्षेत्र में 1 किमी व 3 किमी के परिधि एरिया का सम्पूर्ण क्षेत्र एवं राजस्व ग्राम नीदर, मरौना, पाचौली, मौगेपुरा, घटली, धौरेटा, गोपालपुर एवं पांचौली के पुरा जांघरपुरा, लोहवा, टोडीन, बर्रेड, कल्हापुरा एवं खडडरपुरा क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया जाता है।जिला कलक्टर ने संबंधित क्षेत्र के एपिसेन्टर एवं कंटेनमेंट जोन में निवासरत व्यक्तियों को अपने आवास से बाहर आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा एवं संबंधित क्षेत्रों के राजस्व गांवों को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया गया है।जिला कलक्टर ने मोबिलिटी क्षेत्र में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दायित्व सौंपे है।
कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने पर संबंधित क्षेत्र में एपि संेन्टर घोषित