बेंगलुरु। एक शाम गौ माता के नाम भक्ति संध्या का आयोजन यहां फेसबुक लाइव से हुआ। जिसमें राजस्थान के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार रमेश माली एंड पार्टी द्वारा गणपति वंदना से प्रारंभ कर एक से बढ़कर एक भक्तिमयी प्रस्तुतियां दी गई। यह भक्ति विजय नगर क्षेत्र के मारुती मेडिकल के प्रबंध निदेशक, समाजसेवी-उद्यमी व गौ भक्त महेंद्र मुणाैत ने अपनी दिवंगत मातुश्री स्वर्गीय विमलादेवी की पावन स्मृति में करवाई। संगीतमय भक्ति संध्या का यह कार्यक्रम शिव मंडल गौशाला द्वारा आयोजित हुआ। भजन सम्राट रमेश माली ने फेसबुक भक्ति संध्या में अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। कवि सुखदेव ने अपनी कविता पेश की। सुरेश टपरावत ने बताया कि बड़ी संख्या में फेसबुक पर लाइव हो कर लोगों ने भक्ति संध्या में भाग लिया। वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर सभी से सरकारी निर्देशों की पालना करने व सोशियल डिस्टेंसिंग रखने की बात कही गई। इस दौरान गौभक्त महेंद्र मुणोत द्वारा गौवंश की रक्षार्थ-सेवार्थ सहयोग राशि की घोषणा भी की गई। साथ ही आयोजन के प्रायोजक व दानदाता परिवार महेंद्र-सुरक्षा, आनंद, हंसराज मुणाैत ने फेसबुक के माध्यम से भक्ति संध्या में जुड़े सभी लोगों का आभार जताया। शिव गोशाला के पदाधिकारी मोतीलाल, हनुमान, विजय संतोष व भूपेंद्र ने भी धन्यवाद ज्ञापित किया।
फेसबुक लाइव से "एक शाम गौ माता के नाम" भक्ति संध्या आयोजित