6 दिनों में 357 यूनिट ब्लड डोनेट : महावीर रांका बोले ; रक्तदान ही सबसे बड़ा दान


 



 बीकानेर, 8 जून (छोटीकाशी डॉट पेज)। कोविड 19 के चलते बीकानेर पीबीएम अस्पताल में हो रही रक्त की कमी को देखते हुए मोहन सिंह वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में सात दिवसीय शिविर चल रहा है। उसी के अंतर्गत आज छठा दिन है आज छठे दिन 64 यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर के इन 6 दिनों में कुल 357 यूनिट रक्तदान युवाओं के द्वारा बढ़.चढ़कर दिया गया साथ ही युवाओं में रक्तदान करने का एक जुनून जोश उत्साह नजर आया इस महामारी में प्रत्येक युवा का दिया हुआ रक्त कारगर साबित होगा जिससे पीबीएम अस्पताल में चल रही ब्लड बैंक में खून की कमी की पूर्ति की जाएगी। सोसायटी के अध्यक्ष सोहन सिंह परिहार ने बताया कि आज शिविर में भामाशाह पर पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका ने शिविर में पधार कर शिविर का जायजा लिया और रांका ने कहा कि इस महामारी के चलते सोसाइटी के द्वारा बहुत ही नेक कार्य किया जा रहा है जिससे जरूरतमंदों को रक्त की पूर्ति हो सकेगी। रांका ने शिविर में रक्तदान करने आये रक्त वीरों का हौसला अफजाई किया और साथ ही उनको सोसाइटी की तरफ  से स्मृति चिन्ह भेंट कर युवाओं का मनोबल बढ़ाया।