बीकानेर, 12 जून (छोटीकाशी डॉट पेज)। पीबीएम हैल्प कमेटी व सिविल डिफेंस संस्थान आमजन को कोरोना से लडऩे हेतु गाईडेस व ट्रेनिंग देगी। इसके लिए पीबीएम हैल्प कमेटी ने दावा किया है कि कमेटी से जुड़े लोग पूरे बीकानेर के हर घर तक मास्क व सेनेटाईजर की वितरण करेंगे और कोरोना से लडऩे की ट्रेनिंग व गाईडेस देंगे। यह फैसला कमेटी की मीटिंग मेें हुआ है। बैठक में कमेटी संयोजक एडवोकेट बजरंग छींपा, अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित, संरक्षक डॉ. ललित सिंगारिा, संजय सिंह, संस्थान के विमल बिनावरा व कालूराम चौधरी मौजूद थे।