बीकानेर, 13 जून (छोटीकाशी डॉट पेज)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान सरकार की पैदाइशी कमजोरी है गहलोत-पायलट का झगड़ा। इन दोनों के बीच वैचारिक रुप से शब्दों को लेकर खींचतान चलती रहती है और जनता के सामने आती भी है। इसीलिए केंद्र में कांग्रेस की वापसी कभी नहीं हो सकती। विधायक सिद्धीकुमारी की माता पद्माकुमारी के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने शनिवार बाद दोपहर बीकानेर आए पूनिया मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव में हमने एक की जगह दो फॉर्म कांग्रेस को डराने के लिए भरे थे। हमारी फूंक से कांग्रेस डर गयी। उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत ने अपनी कीमत बहुत कम लगायी है, कांग्रेस की अभी औकात 35 करोड़ से बहुत कम है। इस चुनाव में दो सीटें कांग्रेस और एक सीट बीजेपी जीतेगी। उन्होंने कहा कि विधायक कैसे बिकाऊ है अपने फैलियर को छिपाने के लिए कांग्रेस यह सब बातें कर रही है। वे बोले कि एक तरफ सरकार की ओर से राज्य में सीमा सील का आदेश आया और दूसरी तरफ अपने विधायकों की बाड़ेबंदी कर दी गयी। तत्पश्चात् वे पूर्व विधायक डॉ. गोपाल जोशी के होटल जोशी स्थित निवास भी गए जहां उनका गर्मजोशी के साथ पार्टी अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, गोकुल जोशी, मोहन सुराणा, अविनाश जोशी, भानू व्यास, प्रवेश सहित अनेक ने स्वागत किया।
बीकानेर में बोले सतीश पूनिया ; हमारी फूंक से डर गयी कांग्रेस