भंसाली परिवार द्वारा तीखी की राजकीय स्कूल में बने हॉल का उद्घाटन 


 


 


 



 


 



 



 


 


बेंगलुरु/जालौर। राजस्थान के जालौर जिले के तीखी गांव निवासी एवं बेंगलुरु एवं हैदराबाद में प्रवासित केशाजी नरसिंगजी चीमनाजी भंसाली परिवार द्वारा अपनी जन्मभूमि तीखी गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निर्मित कराए गए विशाल हॉल का उद्घाटन आचार्य श्रीमदविजयरविशेखरसुरीश्वरजी महाराज साहब आदि ठाणा व गिरधारीलाल भंसाली द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि 1 वर्ष पूर्व आचार्यश्री द्वारा इस कार्य की प्रेरणा भंसाली परिवार को दी गई थी। व उन्हीं के सानिध्य में यह उद्घाटन शनिवार को हुआ। बेंगलुरु में प्रवासित केके भंसाली "आदर्श" एवं नेमीचंद भंसाली हैदराबाद ने बताया कि इस अवसर पर पारसमल श्रीश्रीमाल, मोहनलाल तलेसरा सोलंकी, महेंद्र कुमार तलेसरा सोलंकी गौतम नागोत्रा आदि गणमान्य जन भी उपस्थित रहे। स्कूल के प्रधानाचार्य भंवर लाल, सह अध्यापक अमर सिंह, सरपंच किरण कवर बलावत, पूर्व सरपंच नाथू सिंह, वीरेंद्र पाल सिंह एवं दीपाराम सुथार आदि का भंसाली परिवार द्वारा आभार जताया गया, जिनके दिशा निर्देशन में यह कार्य कुशलता पूर्वक संपन्न हुआ।