बीकानेर, 21 जून (छोटीकाशी डॉट पेज)। कोरोना के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए 21 से 30 जून तक प्रदेशव्यापी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। अभियान के जरिए आमजन को यह समझाने का प्रयास किया जाएगा कि कोरोना के प्रति सावधानी ही उनके जीवन को खतरे से बचा सकती है। 22 जून को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत सुबह 11 बजे जयपुर से अभियान का डिजिटल लॉन्च करेंगे। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने इस संबंध में निर्देश दिए है कि इस अभियान कार्यक्रम की पालना हेतु सभी उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के राजीव गांधी सेवा केंद्रों पर वीडियो काॅफ्रेसिंग के माध्यम से सुबह 11 बजे जुड़ना सुनिश्चित करेंगे। इस कार्यक्रम में बीकानेर के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जिला प्रभारी मंत्री एवं अल्पसंख्यक कल्याण मामला विभाग, जन अभियोग निराकरण विभाग मंत्री शाले मोहम्मद तथा अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रशासनिक सुधार विभाग व प्रभारी सचिव डाॅ. आर. वेंकेटश्वरन शामिल होंगे। इसके बाद प्रभारी मंत्री दोपहर 12.15 बजे कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता रथों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके वे बाद जिला कलक्टर सभाकक्ष में सीडी व प्रचार-प्रचार प्रसार साहित्य तथा कोविड-19 जागरूकता के संदर्भ में कार्टूनिस्ट पंकज गोस्वामी द्वारा बनाए जा रहे कार्टून का लोकापर्ण तथा वीडियो फिल्म का भी लोकापर्ण करेंगे। प्रभारी मंत्री वीसी के माध्यम से कोरोना के संक्रमण की स्थिति के साथ-साथ गैर-कोविड बीमारियों की स्थिति, पेयजल आपूर्ति, मनरेगा कार्योें, टिड्टी नियंत्रण अभियान आदि की समीक्षा करेंगे।
जागरूकता आयोजित के दौरान होंगे विभिन्न कार्यक्रम
राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान का कार्यक्रम बीकानेर जिले में भी संचालित किया जायेगा। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि जिले में 21 जून से 30 जून तक संचालित होने वाले जागरूकता अभियान के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 23 जून को स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें सभी आयुवर्ग के लोग कोरोना संक्रमण बचाव से संबंधित स्लोगन हिन्दी-राजस्थानी भाषा में लिखकर वाटशेप एवं वेब पर भिजवायें जा सकेंगे । इसी प्रकार 24 जून को चित्रकला प्रतियोगिता एवं 25 जून को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। चित्रकार कोरोना संक्रमण बचाव के लिए चित्र बनाकर फोटो खींचने के बाद सीधे वाट्सएप्प पर भिजवायें तथा रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अपने अपने घरों में अथवा घर की चैखट पर बनाकर फोटो खींचने के बाद सीधे वाट्सएप्प पर भिजवायें जा सकेंगे । प्रतिभागियों को अपना नाम, स्थान एवं मोबाइल नंबर देना होगा । अभियान समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने बताया कि 26 जून को कविता प्रतियोगिता का आयोजन हिन्दी-राजस्थानी भाषा में आयोजित की जानी है । कविता एक पृष्ठ पर अधिकतम 100 शब्दों में लिखकर वाटशेप एवं वेब पर भिजवानी होगी, कविता के अंत में यह प्रमाणित करना होगा कि यह रचना स्वरचित कविता है । जोशी ने बताया कि निर्धारित तिथि के दिन ही प्रविष्ट प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक स्वीकार की जायेंगी । 23 जून को स्लोगन प्रतियोगिता के संयोजक उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग होगे, 24 जून को चित्रकला प्रतियोगिता के संयोजक उमा शंकर किराड़ू जिला शिक्षा अधिकारी होगे , 25 जून को रंगोली प्रतियोगिता के संयोजक राकेश हर्ष, सहायक निदेशक कालेज शिक्षा होगे तथा 26 जून को कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसके संयोजक विकास हर्ष, उप निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बीकानेर होंगे । अभियान संयोजक कनिष्क कटारिया ने बताया कि सभी प्रतिभागियों का आयोजन आनलाइन होगा इसके लिए वाटशेप नबंर 01512202158 एवं http://zilabikaner.in पर प्रविष्टियाँ आमंत्रित हैं ।