बीकानेर। नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने मंगलवार को कार्यालय में जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। पूर्व चैयरमेन रांका ने बताया कि कश्मीर को विशेष दर्जा देने और अलग झंडा रखने का विरोध करने वाले डॉ. मुखर्जी में देशप्रेम ने नारा दिया था 'एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे'। पुष्पांजलि के दौरान भाजपा उपाध्यक्ष डॉ.भगवान सिंह मेड़तिया, मोहम्मद ताहिर, शंभू गहलोत, मधुसूदन शर्मा, टेकचंद यादव, गौरीशंकर देवड़ा तथा रमेश भाटी आदि उपस्थित रहे।