बीकानेर, 04 जून। शहर के जाने-माने कवि, लेखक डॉ. सोमनारायण पुरोहित द्वारा रचित कोरोना कर्मवीरों को समर्पित 'कोरोना महामारी पर देश सेवा भारी' नामक पुस्तक गुरुवार को जारी की गयी है। इस पुस्तक की प्रति कलेक्टर कुमारपाल गौतम, एसपी प्रदीप मोहन शर्मा, सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा को भेंट की गयी। इस अवसर पर कवि व एडवोकेट सुरेश नारायण पुरोहित भी मौजूद थे। पुरोहित ने छोटीकाशी डॉट कॉम को बताया कि कोरोना कर्मवीरों को समर्पित इस विनाशकारी महामारी कोरोना को नष्ट करने हेतू तत्पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्र सरकार व भारत गणराज्यों की सरकारों के सभी मंत्रियों के साथ-साथ राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व मंत्रीमण्डल के सदस्यों, कोरोना योद्धाओं व ब्यूरोक्रेट्स, पुलिस प्रशासन, चिकित्सक, सफाईकर्मियों, भामाशाहों का आभार प्रकट करते हुए समर्पित किया गया है। नारायण पुरोहित परिवार द्वारा सभी कोरोना योद्धाओं का आभार जताया गय है।
डॉ. सोमनारायण द्वारा रचित 'कोरोना महामारी पर देशसेवा भारी' पुस्तक जारी