गौरक्षा सेवा समिति की महिलाओं ने लगाए पौधे



बेंगलुरु। (छोटीकाशी ब्यूरो)। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में यहां वीवी पुरम क्षेत्र में शुक्रवार को गौ रक्षा सेवा समिति की महिलाओं द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम रखा गया। क्षेत्र के विभिन्न चिन्हित स्थानों पर पौधे लगाए गए। इस अवसर पर समिति की कर्नाटक प्रदेश की अध्यक्ष श्रीमती शारदा जवाहर चौधरी ने बताया कि श्रीमती कलाबेन शोभावत, पवनी बाफना, सुशीला भंसाली आदि ने पौधरोपण में अपना-अपना योगदान दिया। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के इस दौर में प्रकृति के अनेक रौद्र रूप देखने को मिल रहे हैं। कहीं न कहीं पर्यावरण का दोहन भी इसका एक कारण है। शारदा चौधरी ने बताया कि हमारे जीवन में अनेक छोटी-छोटी ऐसी बातें हैं जिनका ध्यान रखकर हम पर्यावरण के शुद्धिकरण में योगदान दे सकते हैं। उन्होंने इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस की संदेश लाइन "समय और प्रकृति" को भी रेखांकित किया।