कर्नाटक आश्रय समिति की बैठक में जरूरतमंदों के मकान आवंटन पर चर्चा


मैसूरु। अग्रहार स्थित काड़ा भवन कार्यालय में कृष्णराजा क्षेत्र के विधायक एसए.रामदास की उपस्थिति में कर्नाटक आश्रय समिति की बैठक रखी गई। जिसमें जरूरतमंद लोगों को मकान आवंटन करने पर विचार विमर्श किया गया। आश्रय समिति के सदस्य हंसराज पगारिया ने बताया कि नव निर्मित मकानों का निरीक्षण किया जाएगा, जिसमें भवन जो भी काम अधूरा है उसे तत्काल पूरा कर जरूरतमंद लोगों को दिया जाएगा। इस अवसर पर विधायक एसए.रामदास, सदस्य हंसराज पगारिया, विध्याराजे अर्स, हेमंत कुमार सहित मैसूरु महानगर पालिका के अधिकारी व अभियन्ता आदि मौजूद रहे।