मोदी ने स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र-ज्ञापन देकर कहा, बॉर्डर पर लें हमारी सेवाएं




सीमा पर दुश्मनों से लेंगे लोहा-बहादूर फौजियों का बढ़ाएंगे हौसला


बीकानेर। युवा एकता मंच द्वारा संभाग मुख्यालय के दर्जनों युवाओं ने तिरंगे हाथ में लेकर व भारत माता की जय घोष के साथ गुरुवार को अनोखी पहल की। मंच के श्याम मोदी व मोनू मोदी ने बीकानेर जिला कलेक्टर को देश के प्रधानमंत्री के नाम स्टांप पेपर पर शपथ पत्र का एक विशेष ज्ञापन सौंपा है।   समाजसेवी श्याम मोदी एवं मोनू मोदी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम दिए इस ज्ञापन में देश की सीमाओं पर सेवा की स्वीकृति दी गई है। श्याम मोदी ने बताया कि भारत के सैनिकों के साथ काफी बार एलओसी एवं एलएसी बॉर्डर पर कायराना हमला हो चुका है जिससे हमारे भारत के सैनिकमातृ भूमि के लिए लड़ते लड़ते वीरगति को प्राप्त हो चुके हैं, ऐसे में देश के नागरिकों सहित लगभग सभी युवाओं में आक्रोश है। युवा एवं ऊर्जावान समाजसेवी श्याम मोदी, मनमोहन खत्री व मोनू मोदी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम स्टांप पेपर पर शपथ पत्र में बताया गया है यदि चीन या पाकिस्तान से यदि युद्ध की संभावनाएं बनती है तो हम प्रार्थी गण हमारी टीम के 100 युवाओं के साथ शपथ लेते हैं कि हम पूर्ण निष्ठा से राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए भारत देश के सैनिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर भारत माता के लिए गोली मारने एवं गोली खाने के साथ मरने के लिए देश की सेना के साथ तैयार है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री  से यह भी अपील की गई यदि इस प्रकार की स्थितियां बनती है तो हम 100 युवा-साथियों के साथ हमें एक मौका प्रदान किया जाए जिससे भारत के सैनिकों के साथ खड़े रहकर उनका मनोबल बढ़ाने के लिए  हम और हमारे युवा टीम के साथी भारत के नौजवानों के साथ अपनी बलिदानों की आहुति देने के लिए तैयार है। श्याम मोदी एवं मोनू मोदी ने तमाम युवा साथियों के साथ सभी नागरिकों से चाइना का सामानों का बहिष्कार करने की अपील भी की है, जिससे हमारे भारत देश को और मजबूती मिले साथ ही भारत देश के युवाओं में कार्य करने की क्षमता बढ़े। ज्ञापन देते वक्त मेघराज सोनी, तनवीर, वीर सिपाही कैलाश पांड्या, विक्रम सिंह, खुशाल, ललित, सद्दाम, बूटा, लीलाधर, शिव सोनी व रतननाथ आदि अनेक युवा उपस्थित थे।