कार्य प्रणाली बैठक सम्पन्न, फिर से अनेक जिम्मेवारियाँ तय
बेंगलुरु। विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत जैन धर्मावलम्बी एक सूत्रधार में बंधी, सेवा सहयोग में अग्रसर बेंग्लुरियन्स महिलाओं के अग्रणी संगठन मातृछाया की कार्यप्रणाली की एक मीटिंग यहां आयोजित हुई। नवकार महामंत्र वाचन से प्रारंभ हुई मीटिंग में सर्व सम्मति से निर्मला दांतेवाडिया अध्यक्ष, त्रिशला कोठारी मंत्री, पुष्पा बाफना उपाध्यक्ष, ललीता पी नागोरी वित्तमंत्री तथा विभिन्न क्षेत्रों की योजनाओं में क्रियान्वयन हेतु सेवा सहयोग की ज़िम्मेदारी सौंपी गई। त्रिशला कोठारी ने बताया कि दैनिक जीवदया भक्ति हेतु, रेशमा बडोला, मंगला खाटेड, त्रिशला जैन, कंचन भंसाली, मीना सोलंकी, संगीता जैन ने सामूहिक सहमति से ज़िम्मेदारी ली। अनाथ आश्रम ज़रूरतमंद को खाद्य पदार्थ, पाठ्यक्रम सामग्री लीला भंसाली, पुष्पा नागोरी ने सँभालने का पूर्ण आश्वासन दिया। साधु संतों के वैयावच्च विहार सेवा हेतु पुष्पा सोनीगरा, कंचन आर व सह सदस्याएँ जुडी। त्रिशला ने बताया कि ललीता पी नागोरी ने कोरोना महामारी के दौरान शहर में मातृछाया टीम द्वारा व्यापक स्तर पर किये गए सेवा सहयोग कार्य का विस्तृत ब्यौरा दिया, भविष्य में इन सेवा कार्य को बढ़ाने एवं निःस्वार्थ भाव से ज़्यादा से ज़्यादा महिलाओं को मातृछाया से जोड़कर, स्वच्छ भारत अभियान, जल बचाओ अभियान, केंसर अवेरनेस (जागरूकता) कोरोना महामारी जागरूकता में जुड कर मातृछाया के सजग प्रहरी बनाने पर भी विचार विमर्श किया गया। सभी का स्वागत एवं आभार पुष्पा नागोरी ने जताया।