गौ सेवक प्रमुख समाजसेवी मुणोत के जन्मदिवस पर 200 यूनिट रक्तदान हुआ
बेंगलुरु। सेवा, परोपकार के पर्याय और हर जरूरतमंद के मददगार गौ सेवक व प्रमुख समाजसेवी के रूप में विशिष्ट पहचान रखने वाले महेंद्र मुणोत सोमवार को 53 वर्ष के हो गए। उनके जन्मोत्सव को यहां विजयनगर स्थित मारुति मेडिकल्स में विशाल रक्तदान शिविर के साथ मनाया गया। समाजसेवी सुरेश टपरावत ने बताया कि बड़ी संख्या में युवाओं ने मुणोत को जन्मदिन की बधाई शुभकामनाएं देते हुए रक्तदान किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अनेक गणमान्य जनों ने भी अपनी उपस्थिति दर्शाई। इस मौके पर मुणोत ने सभी का आभार जताते हुए अपने संक्षिप्त संदेश में कहा कि किसी गरीब, जरूरतमंद अथवा बीमार की आवश्यकता होने पर रक्त कोष के लिए किया गया यह पुनीत रक्तदान का कार्य इंसानियत की रक्षा के लिए एक बेहतरीन नमूना है। मुणोत ने यह भी कहा कि आज के माहौल में इस तरह के कार्य बेहद सराहनीय है। इस अवसर पर फिल्म अभिनेता बेताब, राजनेता रविन्द्र, डॉ राजू, टीवी कृष्णपा, डी गोडा सहित राजनीतिक, सामाजिक व अनेक धर्म-समाज के लोग मौजूद थे। सुरेश टपरावत ने बताया कि करीब 200 यूनिट रक्तदान युवाओं द्वारा किया गया। हंसराज मुणोत ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।