सर्वसम्मति से लिया निगम कमिश्नर के खिलाफ आंदोलन का निर्णय


बीकानेर, 07 जून (छोटीकाशी डॉट पेज)। मेयर निवास पर मेयर सुशीला राजपुरोहित व डिप्टी मेयर राजेंद्र पंवार के साथ भाजपा पार्षद व भाजपा समर्थित निर्दलीय पार्षदों ने मीटिंग कर सर्वसम्मति से निगम कमिश्नर के खिलाफ आंदोलन का निर्णय लिया है। रविवार को निगम के वर्तमान में माहौल पर चर्चा की गयी। आरोप लगाया गया कि कमिश्नर डॉ. खुशाल यादव द्वारा निगम के कार्यों के प्रति जो उदासीनता बरती जा रही है जिससे पार्षद एवं आमजन में भी रोष है। गौशाला की अव्यवस्थाओं, मेयर द्वारा कमिश्नर की दिए जा रहे निर्देशों की अवहेलना, मेयर की छवि को धूमिल करने का जो प्रयास किया जा रहा है उस पर भी चर्चा हुई। मेयर ने बताया कि सोमवार को प्रात: 11 बजे कमिश्नर का घेराव किया जाकर कलेक्टर को सीएम, मुख्य सचिव के नाम का ज्ञापन दिया जाएगा।