अत्याधुनिक फोगिंग मशीन से सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव जारी


 


बीकानेर, 20 जुलाई (छोटीकाशी डॉट पेज)। विप्र फाऊण्डेशन द्वारा बीकानेर शहर द्वारा सोमवार को दूसरे दिन जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास के नेतृत्व में अत्याधुनिक कोरियर फोगिंग मशीन से सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव दम्माणी चौक, कीकाणी व्यासों का चौक, लालाणी व्यासों का चौक, मूंधड़ा चौक का उत्तरी हिस्सा, मनावतों की गली जो अत्यधिक कोरोना संक्रमित जोन है छिड़काव किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भंवर पुरोहित ने बताया कि विफा के उद्देश्य परकोटे के भीतर संक्रमित चेन को तोडऩा है तब तक सारा संक्रमित क्षेत्रों में छिड़काव किया जाएगा। फाउंडेशन के योगेश बिस्सा ने बताया मंगलवार को सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव केसर देसर गली, अजित फाउंडेशन, खेजडा गली, भठ्डों का चौक, आचार्य चौक में किया जाएगा। आज कार्यक्रम का शुभारंभ सामाजिक युवा कार्यकर्ता देवेंद्र बिस्सा ने किया। प्रवेश जोशी ने बताया कि सहयोग करने वालों में के सी ओझा, छोटूलाल चुरा, पूर्व निगम चेयरमैन चतुर्भुज व्यास, समाजसेवी रमेश व्यास, भूपेंद्र चौधरी, दिनेश ओझा शामिल रहे।