बच्चन परिवार के स्वस्थ घर लौटने की कामना को लेकर हवन किया


 


बीकानेर। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन व बच्चन परिवार के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके स्वस्थ होकर घर जल्दी लौटने के लिए अमिताभ बच्चन फैंस क्लब के सदस्यों ने सागर में हवन किया। क्लब के अध्यक्ष जसविंदरपाल सिंह ने बताया कि उपाध्यक्ष बिरजू तिवाड़ी, बजरंग व्या, प्रवक्ता लक्ष्मण गहलोत ने हवन में भाग लिया। पूजन पंडित विकास सेवग ने कराया।