बीकानेर, 20 जुलाई (छोटीकाशी डॉट पेज)। राजस्थान के बीकानेर संभाग मुख्यालय पर कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को यान में रखते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश की मॉनिटरिंग कमेटी (कोविड-19) के अध्यक्ष के सहयोग से बार एसोसिएशन, बीकानेर द्वारा जिला न्यायालय की नई बिल्डिंग में कोरोना जांच हेतू कैम्प लगाया गया जिसमें 183 अधिवक्ताओं की कोरोना जांच करायी गयी। एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट अजय कुमार पुरोहित ने बताया कि सीएमएचओ दफ्तर की जांच दल में लैब टैक्नीशियन प्रवीण कुमार, पी.एस.बरकत अली एवं फरमान अली, ए.एल.टी. जितेंद्र जोशी एवं शक्कील अहमद शामिल थे। उन्होंने बताया कि सचिव शिवराम भादू, संयुक्त सचिव सुखदेव व्यास, कोषाध्यक्ष कुंतेश खटोल, सहायक कोषाध्यक्ष हरीश ओझा, मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी नवनीत नारायण व्यास, गगन सेठिया, वरिष्ठ अधिवक्ता गणेश चौधरी, रविकांत वर्मा, संतनाथ योगी, सत्यपाल सहू, दामोदर शर्मा, मनोज भादानी, मनीष व्यास सहित अनेक अधिवक्ताओं ने कैम्प में सहयोग किया।