बीकानेर, 16 जुलाई (छोटीकाशी डॉट पेज)। राजस्थान के बीकानेर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 8 अगस्त को ऑनलाईन लोक अदालत आयोजित की जाएगी। प्राधिकरण अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश मदनलाल भाटी के निर्देशानुसार इस लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन (मुकदमा पूर्व) के संदर्भ में ऑनलाईन लोक अदालत धन वसूली मामलों तथा लम्बित प्रकरणों के संदर्भ में चैक अनादरण, धन वसूली, एमएसीटी मामले, वैवाहिक विवाद (तलाक को छोड़कर), श्रम विवाद आदि विषयों पर आयोजित की जाएगी। प्राधिकरण सचिव अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश पवन अग्रवाल ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए पक्षकार व अधिवक्ता घर से ही ऑनलाईन लोक अदालत में भाग ले सकते है। बीकानेर मुख्यालय के साथ ही तालुका स्तर पर भी ऑनलाईन लोक अदालत आयोजित की जाएगी। इसमें पक्षकारों को ई-मेल तथा व्हॉटसअप के जरिये नोटिस दिए जाएगें। दोनों पक्षकारों की सहमति के बाद विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्री-काऊंसलिंग की जाएगी। राजीनामा होने के दिवस ही उसे नियमानुसार तस्दीक किया जाएगा। दोनों पक्षकार राजीनामें पर इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर करेंगे तथा प्री-काऊंसलिंग बैंच के समक्ष उपस्थित पक्षकारों के अधिवक्ता द्वारा अपने-अपने पक्षकारों के हस्ताक्षरों को प्रमाणित किया जायेगा। तत्पश्चात् राजीनामा प्री-काऊंसलिंग बैंच द्वारा सत्यापित किया जाएगा। यह प्रक्रिया सुरक्षित डिजिटल तरीके से पक्षकार के मोबाईल पर ओटीपी नम्बर प्राप्त होने पर संपादित होगी तथा पक्षकारान न्यायालय में बिना उपस्थित हुए ऑनलाईन लोक अदालत का घर बैठे लाभ उठा सकते हैं तथा बीकानेर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हैल्पलाईन नम्बर 8306002108 के माध्यम से ऑनलाईन लोक अदालत के संबंध में जानकारी ले सकते है।