जनहित के अनेक मुद्दों पर की चर्चा
बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के पदाधिकारियों ने गुरुवार को अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ के नेतृत्व में नवनियुक्त संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा से मुलाकात कर उनका स्वागत किया। मुलाकात में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त इंद्रवर दुबे की मौजूदगी में अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ ने कोरोना कोविड-19 बीमारी की रोकथाम के ठोस बंदोबस्त किए जाने एवं संभाग के उद्योग धंधो के विपरीत असर पर राज्य सरकार की योजनाओं को लागू करवाने का आग्रह किया। उपाध्यक्ष अनिल सोनी ने बताया कि संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा ने मंडल पदाधिकारियों को विश्वास दिलाया कि बीकानेर की आम जनता के लिए बेहतर कानून व्यवस्था और कोरोना बीमारी से जनता का जीवन बचाना पहली प्राथमिकता है। इस दिशा में बेहतर काम किया भी जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर, सीएमएचओ, पीबीएम हॉस्पिटल रिलीफ सोसायटी समन्वय बनाकर कोरोना पर विशेष निगरानी कर रहे हैं तथा बीकानेर संभाग की मुख्य समस्या पानी भी है क्योंकि बीकानेर संभाग में अकाल रहता है तो बीकानेर संभाग में पानी हर घर, खेतों ढाणियों तक पहुंचाना जैसी योजनाओ पर अमल किया जा रहा है। स्वागत कार्यक्रम में अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष अनिल सोनी झूमरसा आदि शामिल रहे।