भाव विभोर हुए बीकानेर कलक्टर Namit Mehta, गोद में लेकर किया दुलार


 


बीकानेर 17 जुलाई। जिला कलक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार को मुख्यालय स्थित शिशु, बालिका गृह, नारी निकेतन, सेवाश्रम और किशोर गृह का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बालिका गृह में एक आवासित छोेटी बच्ची को देखकर जिला कलक्टर भाव विभोर हो गए और उसे गोद में लेने से खुद को नहीं रोक पाए। छोटी सी बच्ची भी जिला कलक्टर की गोद में जाने को मचल उठी। मेहता ने आगे बढ़ कर केयर टेकर की गोद से बच्ची को अपनी गोद में लेकर दुलार किया। बच्ची ने अपने नन्हें हाथों से जिला कलक्टर का चश्मा उतारने के लिए कोशिश की। सहायक निदेशक कविता स्वामी ने बताया कि जब इस बच्ची को शिशु गृह में जब लाया गया तब यह ग्लूकोमा से पीड़ित थी। बच्ची का जोधपुर स्थित एम्स में नियमित इलाज करवाया गया और अब बच्ची का विजन आ गया है और यह यहां स्टाफ से काफी घुलमिल गई है। नमित ने अधिकारियों के प्रयास की सराहना करते हुए इस बच्ची का  पूरा ध्यान रखने की हिदायत दी।