काले बैज पहनकर विभिन्न मांगो के निराकरण की मांग, बीएसएनएलकर्मियों ने किया प्रदर्शन


 


बीकानेर, 16 जुलाई (छोटीकाशी डॉट पेज)। बीएसएनएल कर्मचारियों व अधिकारियों के सयुंक्त मंच एयूएबी, नयी दिल्ली के राष्ट्रीय आहवान के तहत गुरुवार को बीकानेर में भी भोजनवकाश में पब्लिक पार्क स्थित महाप्रबन्धक कार्यालय के गेट पर विभिन्न मांगों के निराकरण की मांग को लेकर बीएसएनएल अधिकारीयों व कर्मचारीयों ने कोविड-19 के तहत जारी एडवाईजरी के तहत सामाजिक दूरी रखते हुए प्रदर्शन किया तथा पूरे दिन काले बैज पहने रहे। एयूएबी, बीकानेर के जिला प्रवक्ता ताहिर हुसैन ने बताया कि जिन मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया उनमें बीएसएनएल को 4जी सेवाएं आरम्भ करने की तुरन्त अनुमति प्रदान करने, केन्द सरकार रिवाईवल पैकेज में लिए गये निर्णयों को तुरंत लागू करने, बीएसएनएल प्रबन्धन द्वारा सेवाओं में सुधार के लिए तुरन्त आवश्यक कदम उठाए जाने, कर्मचारियों को वेतन भुगतान अन्तिम कार्य दिवस को किए जाने की व्यवस्था करने, अनुबंधितकर्मियों को लम्बित भुगतान तुरन्त करने की मांग शामिल है। प्रदर्शन के दौरान महाप्रबन्धक कार्यालय के गेट पर एक सामुहिक सभा का आयोजन किया। प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए एयूएबी, बीकानेर के जिला संयोजक गुलाम हुसैन, एसएनईए के जिला सचिव महेश व्यास, बीएसएनएलईयू के जिला उपाध्यक्ष कैलाश खत्री ने अपनी-अपनी बात कही। विज्ञप्ति के अनुसार प्रदर्शन में मौ हनीफ , दीप चन्द, मारुफ  खान, अजय सिंह, ओपी भार्गव, कोजाराम, मुन्ना यादव, योगेश माथुर, विकास शर्मा, अजय बलोनी, भरत सिंह, मोहन लाल, सोनू भाटिया समेत कई कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे।