बीकानेर, 23 जुलाई (छोटीकाशी डॉट पेज)। विश्वव्यापी महामारी बन चुकी कोरोनाकाल में हाल ही जॉइनिंग के साथ ही बेहतर कार्य कर रहे संभाग मुख्यालय के नए युवा कलेक्टर नमित मेहता का गुरुवार को कलेक्ट्री दफ्तर में अन्नपूर्णा परिवार की ओर से अभिनंदन किया गया। अन्नपूर्णा परिवार के पांचीलाल जोशी ने बताया कि कलेक्टर मेहता द्वारा कोरोना संक्रमण रोकने की दिशा में किए जा रहे बेहतरी के लिए यह अभिनंदन किया गया। अभिनंदन स्वरुप विप्र फाउण्डेशन के जिला सचिव प्रवेश जोशी ने सैनेटाइज करते हुए शॉल ओढ़ाया व श्रीफल भेंट किया। इस मौके पर मौजूद अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद (रजि.) की जिलाध्यक्ष चंचल जाजड़ा, अभिमन्यु जाजडा, लक्ष्मण जाजड़ा ने ममेंटो प्रदान किया। इस अवसर पर रामरतन भी मौजूद थे।