बीकानेर, 1 जुलाई (छोटीकाशी डॉट पेज)। कोरोना जन जागरूकता अभियान 2020 के अंतर्गत आयोजित कोरोना से संबंधित ऑनलाइन विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को थाना परिसर में स्मृति चिन्ह व प्रणाम पत्र देकर सम्मानित किया गया। 25 जून को वीडियो डे के रुप में मनाया गया था उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अमित कुमार रंगा, दित्तीय स्थान पर कपिल सेहवाग, तृतीय स्थान पर पूजा सेन व नेमीचंद सुथार रहे। जिन्हें पुरस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र व ट्रॉफी देकर आज थाना परिसर में थानाधिकारी विकास बिश्नोई द्वारा सम्मानित कर किया गया। इसी क्रम में 26 जून को ड्राईंग डे के रूप में मनाया गया था जिसमें प्रथम स्थान स्वरूप कंवर सेन द्वितीय स्थान सुश्री रिया रंगा व सुश्री मेघा रंगा तृतीय स्थान सुश्री पूजा सेन व के के क्रांति ने प्राप्त किया इन्हें भी ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस तरह कोलायत वासियों द्वारा ग्रुप में सक्रियता से भाग लेकर कोरोना के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा रही है।