बीकानेर। मास्टर बच्ची क्लब समिति द्वारा मंगलवार को नया शहर थाना में थानाधिकारी को सैनेटाइज और मास्क वितरण किए गए। सचिव भरत कुमार पुरोहित ने बताया कि नयाशहर थानाधिकारी भवानीसिंह व उनकी टीम के लिए मास्क और सैनेटाइज का वितरण थाने में किया गया है। इस अवसर पर महेश सिंह पुरोहित, नवल कल्ला, प्रेम पुरोहित, राजू चांडक, शिवाजी आहूजा, सीन महाराज, बुंदेला सिंह सहित अनेक ने शुभकामनाएं दी है।