मृत्यु भोज का बहिष्कार कर पूर्व अध्यापिका ललिता कल्ला की पुण्यतिथि पर किया सेवा कार्य


 


 


बीकानेर, 18 जुलाई (छोटीकाशी डॉट पेज)। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जारी (एडवाईजरी) निर्देशों की पालना में बीकानेर शहर के अन्दरूनी भाग बिस्सों का चौक में एक अनुठी पहल देखने को मिली। बिस्सों का चौक निवासी कृष्ण कुमार कल्ला की माता स्व. श्रीमती ललिता कल्ला (पूर्व अध्यापिका बैसिक स्कुल) की प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर मृत्यु भोज का बहिष्कार करते हुए शहर के अन्दरूनी जस्सोलाई स्थित व्यास पार्क में उनके परिवार के सदस्यों द्वारा बिल्बपत्र एवं रूद्राक्ष के पौधे लगाए गए, इस दौरान शिवभक्त कमल कल्ला भी मौजूद रहे। करफ्यू के मध्यनजर रखते हुए अध्यापिका स्व. श्रीमती ललिता कल्ला की श्रद्धांजलि सभा अपने घर में आयोजित हुई। सभा को बीकानेर फाउण्डेशन सचिव कमल कल्ला, सहायक विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र व्यास, लैब टेक्नीशियन संघ मेडिकल कॉलेज के जिलाध्यक्ष अजय किराड़ू तथा सुशील व्यास, अमित पुरोहित, विजय कुमार किराड़ू ने संबोधित किया। स्व. ललिता कल्ला की पुत्रियां उमा व्यास, उषा पुरोहित, मधुश्री कल्ला ने बताया कि ललिता कल्ला अध्यापक के रूप में सदैव सेवा भावी रही है।



साथ ही स्व. श्रीमती ललिता कल्ला की प्रथम पुण्य तिथि पर राजकीय सेटेलाईट हॉस्पिटल में चार पंखे, कूलर, एक स्टेक्चर (ट्रॉली) उनके पुत्र कृष्ण कुमार कल्ला द्वारा भेंट किये गये। सेटेलाईट हॉस्पिटल के आयुर्वेद परिसर में भी पौधा रोपण का कार्य किया एवं कल्ला द्वारा आयुर्वेद परिसर में पार्क निर्माण करने का भरोसा दिलाया। आज ही सेटेलाईट हॉस्पिटल के डाक्टरों समस्त नर्सिंग स्टाफ  का राजकुमार-मनोज कुमार कल्ला, प्रकाश-गोकुल किराड़ू, संदीप पुरोहित, सुरेश रंगा, सुशील व्यास, अमित पुरोहित ने स्वागत किया। साथ ही आज ही श्रीमती कल्ला की स्मृति में बीकानेर फाउण्डेशन के सचिव कमल कल्ला ने फाउण्डेशन से पैतीस (35) व्यक्तियों को सुखा सामान भी वितरण किया।