पूर्व मंत्री भाटी के साथ रणबांकुरों ने किया आईजी दफ्तर व कलैक्ट्रेट पर प्रदर्शन


 


बीकानेर, 03 जुलाई (छोटीकाशी डॉट पेज)। राजस्थान के पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी Devi Singh Bhati के साथ रणबांकुरों द्वारा शुक्रवार को पुलिस महा निरीक्षक कार्यालय के आगे प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 98/2020 दिनांक 26 जून 2020 पुलिस थाना बज्जू बीकानेर में सही जांच नहीं होने व गिरफ्तारी नहीं करने की पुलिस लापरवाही के विरोध में प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात् पुलिस महानिरीक्षक दफ्तर में एसपी से बातचीत की गयी तो एसपी ने बज्जू थाने से जांच नहीं करवा कर मामले की निष्पक्ष जांच करवाने के लिए बीकानेर जिला मुख्यालय स्थित अधिकारियों की टीम बनाकर पूरे मामले पर स्वयं द्वारा निगरानी का आश्वासन दिया गया। इसके बाद पूर्व सिंचाई मंत्री भाटी व रणबाकुरों द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर से पीबीएम अस्पताल बीकानेर में कोविड-19 प्रकोप से मरीजों की देखरेख में लापरवाही करने व अन्य व्यवस्थाओं में सुधार के लिए मिले जिस पर जिला कलेक्टर द्वारा कहा गया कि पीबीएम अस्पताल द्वारा जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है लेकिन मेरे द्वारा राज्य सरकार को अलग से विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है। लेकिन भाटी ने मामले की जांच डॉक्टर से नहीं करवा कर प्रशासनिक अधिकारियों से करवाने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान रणबांकुरों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग व रणबांकुरा लिखे मास्क का प्रयोग किया गया। भाटी के साथ रणबांकुरे संगठन के सदस्यों के अलावा युवा नेता अंशुमान सिंह भाटी, कानाराम गुंगरवाल, चेयरमैन नगरपालिका देशनोक, सुजान सिंह सोढा, मनोहर लाल सियाग पलाना, धर्मवीर सिंह बरसलपुर, गजनेर सरपंच जेठाराम कुमावत, चांडासर सरपंच विनोद नाई, खारी सरपंच हरुराम कुमावत, हाड़ला सरपंच सांग सिंह भाटी, किल्चु सरपंच जेठूसिंह, पूर्व उपमहापौर अशोक आचार्य, पूर्व सरपंच राजेन्द्र सिंह किल्चु, अमरपुरा पूर्व सरपंच ब्रजमोहन सिंह पडि़हार, पूर्व पार्षद शम्भू गहलोत, विश्वजीतसिंह हरासर, परमानंद ओझा, सुनील बांठिया, राकेश माथुर, विष्णु जोशी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।