बीकानेर, 20 जुलाई (छोटीकाशी डॉट पेज)। हरियाली अमावश्या के अवसर पर श्री दिव्य आयु हेल्थ ट्रस्ट एवम आयु मंत्रा आयुर्वेदा के संयुक्त तत्वाधान में 501 औषधीय पौधे लगा कर वनमहोत्सव सप्ताह का शुभारंभ किया गया । डॉ प्रीति ने बताया ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1001 औषधीय पौधे लगाए जाने क संकल्प लिया गया। नेयवेली लिग्नाइट कारपोरेशन बरसिंहसर में हर्बल गार्डन तैयार किया गया जिसमे 350 विभिन्न प्रकार के औषधिय पोधो का रोपण किया गया । इस अवसर पर नेयवेली लिगनाइट के जनरल मैनेजर बी.बुचेलवन, अशोक कुमार मीणा (ए सी एम.) एवम ट्रस्ट अध्यक्षा डॉ प्रीति गुप्ता ने त्रिवेणी वृक्ष लगाकर वनमहोत्सव की शुरुवात की , साथ ही उपस्तिथ लोगो को डॉ प्रीति द्वारा रोगप्रतिरोधक काढ़ा आयुर्वेदिक पिलाया गया इसी क्रम में सुदर्शना नगर पार्क एवं गणेश मंदिर में भी 151 औषधीय पौधे लगाकर वातावरण को शुद्ध करने एवं आयुर्वेद को जन जन तक पहुचाने का संदेश दिया गया, कार्यक्रम में सीमा मीणा, वी तमिलदासन, शम्भू भांडेकर , शिव सिंह मीणा, सुदर्शन शर्मा , अभिषेक शर्मा, दिवाकर , दिव्यांश, लक्ष्मी आदि ने अपना सहयोग दिया ।