अगस्त क्रांति सप्ताह 9 से, कलक्टर Namit Mehta ने ली तैयारी बैठक : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ती वर्ष पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम 


 


बीकानेर, 06 अगस्त। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष में जिला व उपखंड मुख्यालय स्तर पर अगस्त क्रांति सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।  सप्ताह का आगाज वृक्षारोपण से किया जाएगा और समापन “एक शाम देश के नाम” सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगी। जिसमें शहर के प्रमुख कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी।
                    मेहता गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित अगस्त क्रान्ति सप्ताह की तैयारी बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने सप्ताह से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया की सभी कार्यक्रमों में कोविड-19 की एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित होनी चाहिए। जहां तक हो सके 50 से अधिक लोग कार्यक्रमों में ना हो और कार्यक्रम स्थल इस तरह से व्यवस्था रखें कि अगर लोग संख्या अधिक भी तो वे  सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण पालना करें।  इसलिए स्थान चयन करते समय कार्यक्रम स्थल का क्षेत्रफल इतना रहे कि अगर दर्शक और श्रोता अधिक भी हो तो सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण पालना हो सके। उन्होंने कहा कि सप्ताह 9 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित होगा, जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के दर्शन से रूबरू करवाने और आमजन में साफ-सफाई में और गुणात्मक सुधार लाने के लिए प्रभात फेरी और सोशल मीडिया के द्वारा संदेश दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक कार्यक्रम में शामिल लोगों से कोरोना एडवाइजरी की पालना करवाई जाए। जहां तक हो सके 50 से अधिक लोग ना हो और कार्यक्रम स्थल का चयन इस तरह से किया जाए कि अधिक संख्या होने पर सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण पालना हो सके।  
एक शाम देश के नाम सांस्कृतिक संध्या का आयोजन-
जिला कलक्टर ने कहा कि सप्ताह का समापन 15 अगस्त को स्थानीय रविंद्र रंगमंच पर ’एक शाम देश के नाम’ कार्यक्रम के साथ होगा, जिसमें स्काउट-गाइड के साथ-साथ छात्र-छात्राओं द्वारा तथा स्थानीय कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सुनीता चैधरी ने अगस्त क्रांति सप्ताह की रूप रेखा प्रस्तुत की। सप्ताह के दौरान ये होंगे कार्यक्रम-अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत  9 अगस्त को जिला एवं ब्लाॅक स्तर पर स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्ति के पास 150 वृक्षारोपण कर गाॅधीवाटिका का निर्माण किया जायेगा। इस दौरान वृक्षारोपण स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए उच्च शिक्षा विभाग एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से आचार्य अथवा व्याख्याता स्तर के इतिहास के शिक्षक को मुख्य वक्ता के रूप में शामिल कर भारत छोड़ो आंदोलन पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
10 अगस्त को स्वच्छ राजस्थान के अन्तर्गत जिला एवं उपखण्ड के प्रमुख स्थानों पर सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए सफाई कार्य करवाया जाएगा, जिसमें एनएसएस, एनसीसी, स्काउट एवं गाइड को जोड़ते हुए समाज सेवकों को भी इसमें शामिल किया जायेगा।
                         इसी प्रकार 11 अगस्त को जिला एवं उपखण्ड स्तर पर सफाई कर्मियों एवं सभी वर्गाें की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सफाई कर्मियों का सम्मान किया जायेगा।  12 अगस्त को ‘‘पहला सुख निरोगी काया’’ के अन्तर्गत सोशल मीडिया के जरिए हेल्थ विशेषज्ञ के साथ विद्यालय एवं काॅलेज के विद्यार्थियों को जानकारी दी जायेगी।  साथ ही रेडियो, एफम, फेसबुक लाइव के जरिए आमजन को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा।  13 अगस्त को 150 कोरोना योद्धाओं में महिलाओं केे विभिन्न वर्गाें यथा डाक्टर, नर्स, पुलिस सफाईकर्मी का सम्मान किया जायेगा। 14 अगस्त को गौशाला में आॅनलाइन किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित होगा।
                        बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी, सचिव नगर विकास न्यास मेघराज सिंह मीना, पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर मोहम्मद सलीम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीना, जिला स्तरीय समिति के सदस्य मनोज कुमार व्यास, जिला स्तरीय समिति के सदस्य साजिद सुलेमानी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।