बालिका गृह की बच्चियों के साथ कलक्टर मेहता ने मनाया अपनी बच्ची का जन्मदिन


 



 



 


छोटीकाशी डॉट पेज। बीकानेर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने अपनी बच्ची का जन्मदिन नारी निकेतन स्थित बालिका गृह में बालिकाओं के साथ मनाया। शनिवार को 3 वर्षीय नन्हीं बच्ची  ने अपनी मम्मी व पापा के साथ बालिका गृह की बालिकाओं के साथ मिलकर केक काटा। आज ही इस बालिका गृह की एक बच्ची का भी जन्मदिन था, जिसपर दोनों बच्चियों ने एक-दूसरे को केक खिलाया।  इस दौरान नन्हीं बच्ची ने बालिका गृह की 20 से अधिक बच्चियों को केक, मिटाई व फू्रटी बांटते हुए उनके साथ फोटो खिंचवाएं। जिला कलक्टर ने बताया कि वह अपने बच्चे व बच्ची का जन्मदिन ऐसे ही बच्चों के बीच मनाना ज्यादा पंसद करते है और  ऐसे आयोजन देख बच्चे काफी खुश नजर आते हैं।  उन्होंने  कहा कि  मासूम बच्चियां को स्नेह की जरूरत हैं, इनके साथ ऐसे आयोजन करने से उन्हें परिवार की कमी महसूस नहीं होती। इन बच्चियों को मदद से ज्यादा प्यार और दुलार की जरूरत है। समाज के सक्षम लोगों को आगे आकर इन मासूमों को स्नेह देते हुए उन्हें शिक्षा दिलाने के लिए गोद लेना चाहिए, जिससे कि यह अपने दुखों को भूलकर अपना जीवन खुशी से जी सकें। बालिका गृह की नन्हीं और प्यारी बच्चियों ने जिला कलक्टर की बच्ची के साथ अपनी खुशियां साझा की और उसकी जिंदगी का हर पल खुशी लेकर आए,ऐसी ईश्वर से कामना की। बालिका गृह की अधीक्षक ज्योत्सना बारूपाल और सहायक निदेशक बाल अधिकारिता कविता स्वामी ने भी बच्ची को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और नन्हीं बच्चियों के साथ जन्मदिन की खुशियां बांटने के लिए जिला कलक्टर मेहता और उनकी पत्नी का धन्यवाद ज्ञापित किया।