बारह सौ सूत्र वैराकर किया गया वांचन, भंडारी परिवार ने लिया लाभ


मैसूरु। सुमति नाथ जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ के तत्वावधान में महावीर भवन में चातुर्मास कर रहे आचार्यश्री देवेशभव्यदर्शन सूरीश्वरजी व साध्वीवृंद भद्रिकाश्रीजी के सानिध्य में बारह सौ सुत्र लाभार्थी  बाबूलाल, निलेश ओटमल भंडारी परिवार की ओर से विधिवत विराजमान किया गया। हंसराज पगारिया ने बताया कि इसके पश्चात ज्ञान पूजा, दीपक व धूप पूजा की गई। साथ ही लाभार्थी परिवार की ओर से वैराकर संघ के समक्ष वांचन किया गया। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष अशोक दाँतेवाड़ीया, ट्रस्टी हंसराज पगारिया, माँगीलाल गोवाणी, रमेश कटारिया, विमल भैसवाड़ा, मोहनलाल बोहरा, सोहन लाल जैन तथा पार्श्व पद्मावती ट्रस्ट के अध्यक्ष दलीचंद श्रीश्रीमाल आदि मौजूद रहे।