बेंगलुरु । भारतीय जैन संघटना (बीजेएस) द्वारा कर्नाटक सरकार एवं बीबीएमपी के सहयोग से बेंगलुरु शहर में मिशन कोविड-19 जीरो अभियान के 21 दिवसीय कार्यक्रम का समापन हो गया। इसमें करीब 8885 एंटीजन टेस्ट हुए जबकि 880 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए। बीजेएस के बेंगलुरु रीजन के अध्यक्ष विनोद पोरवाल ने बताया कि आयोजन की सफलता हमारे मुख्य डोनर सहयोगी जनों क्रमशः माइक्रोलैब्स ग्रुप, ललित कानूगा, एमके सिल्क, मुकेश साड़ी, केके भंसाली, श्री सिवांची ओसवाल जैन संघ, अचल मकाना, संपतराज मरलेचा, श्री कृष्णा डायमंड एंड ज्वेलर्स, पीरुलाल सिंघवी, धर्मीचंद धोका, सुभाष पोरवाल व महावीर धोका के विशेष योगदान-सहयोग से संभव हुई। बीजेएस की पूरी टीम की ओर से इन सभी सहयोगी जनों का आभार ज्ञापित किया गया। बीजेएस के कर्नाटक प्रभारी ओमप्रकाश लुणावत ने बताया कि देश भर में संगठना द्वारा यह अभियान मिशन कोविड 19 जीरो चलाया जा रहा है, जिसके तहत पूरे बेंगलुरु शहर के हर उम्र वर्ग के लोगों की जांच की गई। उन्होंने बताया कि हमें खुशी है कि वैश्विक महामारी के इस दौर में बीजेएस की रचनात्मक कार्ययोजना का सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी राष्ट्रहित एवं जनसहयोग के बीजेएस के कार्यक्रम निर्बाध रूप से सुचारू रुप से जारी रहेंगे। इस कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रफुल्ल पारेख, कर्नाटक प्रान्त इकाई के उपाध्यक्ष सुरेश धोका, सह मंत्री उत्तम बांठिया, राणमल गुलेच्छा, शर्मिला मेहता, अशोक मुणोत, जितेंद्र कवाड़ आदि ने भी विभिन्न व्यवस्थाओं में सहयोग किया।
बीजेएस के मिशन कोरोना जीरो अभियान का समापन, हजारों लोग हुए लाभान्वित