छोटीकाशी डॉट पेज। बीकानेर। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने अनूठी पहल करते हुए इस बार भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित सीमा चौकियों पर 74 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया। जिसमें फ्रंटियर मुख्यालय राजस्थान व सैक्टर मुख्यालय बीकानेर के समस्त अधिकारी भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर मौजूद रहे। डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि खाजूवाला वाहिनी के अंतर्गत सीमा चौकी सतपाल में झण्डारोहण किया गया व जवानों के साथ-साथ स्थानीय बच्चों, नागरिकों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। राठौड़ ने बताया कि बीएसएफ 24 घण्टे व साल के 365 दिन हमेशा सजग रहते हुए किसी भी विपत्ति में बॉर्डर की सुरक्षा करने में सक्षम है और हमेशा सुरक्षा करता रहेगा। इस अवसर पर फ्रीडम मार्च का आयोजन किया गया जिसमें अंतर्गत राठौड़ की अगुवाई में बीएसएफ के अधिकारियों, जवानों ने तिरंगे झण्डे के साथ 10 किलोमीटर 'फ्रीडम मार्च' किया। उधर सैक्टर मुख्यालय पर भी समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कमांडेंट विरेंद्र सिंह शेखावत ने झण्डारोहण किया तो कमांडेंट अरुण सिंह राठौर समेत अनेक मौजूद रहे। साथ ही भारत सरकार के स्वच्छ भारत की परिकल्पना को साकार करते हुए बीएसएफ के जवान जो हर समय भारतीय सीमा की सुरक्षा करते हैं द्वारा पब्लिक पार्क में श्रमदान कर साफ-सफाई की गयी। साथ ही साथ प्लांटेशन भी किया गया।