भगवान महावीर का जन्म वाचन व पालना कार्यक्रम आयोजित



महाशय ग्रुप-सालेचा परिवार वाले रहे लाभार्थी


मैसूरु। सुमतिनाथ जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ के तत्वावधान में महावीर भवन में आचार्यश्री देवेशभव्यदर्शन सूरीश्वरजी व साध्वीवृंद भद्रिकाश्रीजी के सान्निध्य में भगवान महावीर स्वामी के जन्म वाचन कर पालना कार्यक्रम आयोजित किया गया। हंसराज पगारिया ने बताया कि आयोजन के लाभार्थी संघवी नाथीबाई गुलाबचन्द राजेश नरेश मेघ व अर्हम सालेचा परिवार (महाशय ग्रुप) की ओर से जयकारों की गूंज के साथ परमात्मा को महावीर भवन में विराजित किया गया। इसके पश्चात विधान पूर्वक अष्ट प्रकारी पूजा की गई। आरती और मंगल दीपक किया गया। इस दौरान लाभार्थी संघवी राजेश सालेचा ने बताया कि पर्यूषण पर्व के दौरान जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। खुशी के इस अवसर पर आचार्यश्री द्वारा भगवान के जन्म से पूर्व माता त्रिशला के 14 स्वप्नों के महत्व का बखान किया गया।उन्होंने कहा कि पुनवानी एवं प्रभु कृपा से पालना झूलाने का लाभ मिला। पालना झूलाने के कार्यक्रम में सभी ने परस्पर एक-दूसरे को बधाइयां दी व धूमधाम से यह आयोजन मनाया गया। इस अवसर पर राजेश सालेचा, नरेश सालेचा, सुमतिनाथ संघ के अध्यक्ष अशोक दाँतेवाड़ीया, कोषाध्यक्ष मंगलचंद पोरवाल, ट्रस्टी हंसराज पगारिया, मांगीलाल गोवाणी, डायालाल बोहरा, ताराचंद बंदामूथा, रमेश कुमार कटारीया, विमल भैसवाड़ा, चंपालाल वाणीगोता, पारसमल सिंघवी, दलीचंद श्रीश्रीमाल, कैलाश भंडारी, राजू दुर्गाणी, महावीर भंसाली आदि मौजूद रहे। संघवी श्रीमती नत्थी बाई गुलाबचंद सालेचा चेरिटेबल ट्रस्ट अमरसर-मैसूरु महाशय ग्रुप की ओर से सभी को शुभकामनाएं दी गई।