बीकानेर। हर साल भादवा सुदी छठ को भरने वाले सियाणा भैरव का मेला कोरोना के चलते स्थगित होने के कारण लोग अपने घरों में ही भैरवनाथ को मनाए । सियाणा भैरव नवयुवक संघ के महामंत्री प्रहलाद ओझा 'भैरु' ने कहा है कि भैरवनाथ के भक्त भादवा सुदी छठ को इस बार घर में रोटे का चूरमा बनाकर भोग लगाकर आरती करें और बाबा से रोग व भय से मुक्ति की प्रार्थना करें। ओझा ने बताया कि भैरवनाथ के अनन्य भक्त स्व.छोटुजी ओझा के पुराने भजन 'भय हर भैरव दीन दयाल','भैरु मतवाला' और 'रोटा चूर, चुरमों चूरमो चुरो' आम लोगों के लिये नेंट पर उपलब्ध करवाए गए है ताकि लोग भैरव मेले पर घर पर गा सके।वहीं आर के सूरदासानी के स्वर में भैरवनाथ के ये भजन ऑडियो भी नेंट पर भैरव भक्तों के लिये उपब्ध कराएं गए है। रमक झमक संस्थान द्वारा हर साल सियाणा भैरव मेले पर भैरव भक्तों को दिए जाने वाले भैरव तुम्बडी सम्मान इस बार स्थगित किया गया है। सरकार प्रशासन की कोरोना के चलते गाइड लाइन की पालना में संस्था द्वारा सांस्कृतिक व धार्मिक समारोह नहीं करने का निर्णय किया गया है। अतः मेले की बजाय मिगसर माह में भैरव नाथ के जन्मोत्सव भैरवष्टमी पर किया जाएगा।