कामगारों के मददगार व जिंदादिल व्यक्तित्व थे गेवरचंद मुशर्रफ : राठौड़


 


बीसीसीआई ने दी बीकानेर पापड़ भुजिया मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष को श्रद्धांजलि


बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल (बीसीसीआई) ने यहां बीकानेर पापड़ भुजिया मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष स्वर्गीय गेवरचंद मुशर्रफ की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। उल्लेखनीय है कि मुशर्रफ का गत दिनों कोरोना  से आकस्मिक निधन हो गया था। सभा में बीसीसीआई अध्यक्ष रघुराजसिह राठौड़ ने कहा परोपकारी स्वर्गीय मुशर्रफ को गत 13 अगस्त को कोरोना हो जाने से उनको इलाज हेतु दिल्ली ले जाया गया था। पिछले 30 वर्षों से गेवर चंद मुशर्रफ पापड़ भुजिया मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष बनते आ रहे हैं, इस बात से पता चलता है कि स्वर्गीय गेवरचंद जिंदादिल व्यक्तित्व के इंसान थे, जो कि अनेक संस्थाओं से जुड़े हुए थे एवं उनके द्वारा किए गए फैसले सभी को सहज स्वीकार्य होते थे। राठौड़ ने कहा कि एसोसिएशन अध्यक्ष के रूप में महिलाओं कामगारों की समस्याओं के समाधान एवं लायंस क्लब के द्वारा बहुत से रचनात्मक और धार्मिक आयोजन किए गए थे जो कभी भुलाये नहीं जा सकते। श्रद्धांजलि सभा मे सुभाष मित्तल, कोषाध्यक्ष मनोज सोलंकी, संगठन सचिव ईश्वर चंद बोथरा, प्रवक्ता सोनू राज आसुदानी, उपाध्यक्ष हेतराम गोड़, शिवचरण शर्मा, सहसचिव राजेश गोयल, सुशील शर्मा, महावीर प्रजापत, श्रीकांत भंसाली, रोहित कच्छावा, वीरेंद्र भंसाली, जतिन यादव, गोविंद कच्छावा, सतीश पुरोहित आदि सदस्यों ने 2 मिनट मौन रखकर स्वर्गीय गेवरचंद मुशर्रफ को श्रद्धांजलि अर्पित की।