बेंगलूरु। यहां विजयनगर क्लबरोड स्थित श्री संभवनाथ जैन मंदिर के तत्वावधान में चातुर्मासार्थ विराजित आचार्यदेव श्रीमद विजय जयंतसेनसुरीश्वरजी म.सा. की समुदायवर्तिनी साध्वीश्री सूर्योदयाश्रीजी, कैलाशश्रीजी, विपुलदर्शिताश्रीजी आदि ठाना 3 को वंदन करने अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद शाखा बेंगलुरु के पदाधिकारी गुरुवार सुबह पहुँचे। परिषद के अध्यक्ष डूंगरमल चोपड़ा ने बताया कि सर्व प्रथम पदाधिकारीयों ने साध्वीजी के दर्शन कर शीश वंदन किया। इस अवसर पर परिषद के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश हिराणी ने साध्वीजी म.सा. को परिषद द्वारा पुरे वर्ष में जाने अनजाने में कुछ कहने में या सुनाने में आया हों तो सवंत्सवरी प्रतिकमण करते हुए सभी जीवों से क्षमा याचना अर्थात मिछामी दुक्कडम किया। अनेक धार्मिक विषयों पर चर्चा भी की। परिषद अध्यक्ष डुंगरमल चोपड़ा ने साध्वीजी को बेंगलूरू परिषद द्वारा नियमित रूप से सामाजिक-रचनात्मक एवं कोरोनाकाल में जीवदया इत्यादि के किए गए कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर साध्वीजी ने परिषद की समस्त गतिविधियों पर संतोष व्यक्त करते हुए आशीर्वादी अनुमोदना की साथ ही गुरु गच्छ की महिमा बढ़ाते रहने की प्रेरणा दी व मांगलिक प्रदान की। इस कार्यक्रम में दक्षिण प्रांतीय अध्यक्ष बाबुलाल सवानी, मंत्री नेमीचंद संघवी, कोषाध्यक्ष रमेश जैन भी उपस्थित रहे।