उज्जैन (छोटीकाशी डॉट पेज)। श्री गोरक्षपीठ, गोरखपुर के पीठाधीश्वर, अखिल भारत वर्षीय भेष बारह पंथ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अथक प्रयासों से श्रीराममंदिर निर्माण कार्य निर्विघ्न भूमिपूजन व निर्माण हेतू सम्पन्न हो इसके लिए उज्जैन के भैरवगढ़ रोड़, मां बगलामुखी धाम में पीठाधीश्वर महंत पीर योगी रामनाथजी महाराज के सानिध्य में नाथ सिद्धों, संतों, भक्तों एवं योग्य विद्वानों द्वारा विशेष तांत्रिक मां बगलामुखी महायज्ञ का आयोजन किया गया। पीठाधीश्वर महंत पीर योगी रामनाथजी महाराज ने बताया कि जो स्वप्न हमारी पीढिय़ां 500 वर्षों से निरंतर देख रही है, हमारी सात पीढिय़ों के अनवरत् संघर्ष का यह सुखद समापन है। पूर्णाहूति के माध्यम से हमारी बगलामुखी माता से यही प्रार्थना है कि वह सभी प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सक्षम अधिकारियों एवं सेवकों को स्वास्थ्य, सुख, समृद्धि एवं नवऊर्जा प्रदान करें। उल्लेखनीय है कि मां बगलामुखी माता जिन्हें तंत्र की देवी माना जाता है, दस महाविधाओं में आठवीं महाविद्या है। वे एकमात्र ऐसी देवी है जिनकी तंत्र साधना, शत्रुओं का स्तंभन तथा रोग, सर्वबाधा एवं दु:खदारिद्रय तथा कलह से मुक्ति प्राप्त करने के विशेष उद्देश्य से की जाती है।