बीकानेर, 13 सितम्बर (छोटीकाशी डॉट पेज)। भारत सरकार द्वारा शुरु किए गए फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) द्वारा 15 अगस्त से 2 अक्टूबर तक शुरु किए गए विभिन्न कार्यक्रमों की शृंखला में रविवार को डीआईजी बीकानेर सैक्टर बीएसएफ पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ की अगुवाई में बीएसएफ क्षेत्रीय मुख्यालय से देशनोक के करणी माता मंदिर तक 35 किलोमीटर साइकलि रैली का आयोजन किया गया। देशनोक पहुंचने पर थानाधिकारी देशनोक अनूप सिंह राठौड़, श्री करणी माता मंदिर निजी प्रन्यास अध्यक्ष गिरिराज सिंह बारठ व खेलूदान द्वारा स्वागत किया गया। राठौड़ ने बताया कि आगामी 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती तक बीएसएफ लगातार इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा। सितम्बर महीने के आखरी सप्ताह में 100 किलोमीटर लम्बी साइकिल रैली का भी आयोजन किया जाएगा।