बीकानेर, 06 सितम्बर (छोटीकाशी डॉट पेज)। भारत सरकार द्वारा शुरु किए गए फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) द्वारा 2 अक्टूबर तक किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की शृंखला में रविवार को डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के दिशा-निर्देशन में 35 किलोमीटर लम्बी साइकिल रैली का आयोजन किया गया। बीएसएफ द्वारा देशवासियों का मनोबल बढ़ाने, फिट इंडिया कार्यक्रमों को बढ़ावा देने व सीमा प्रहरियों को चुस्त-दुरुस्त रखने हेतू समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। आज बीएसएफ के क्षेत्रीय मुख्यालय, बीकानेर परिसर से नाल होते हुए दरबारी गांव तक फिट इंडिया कार्यक्रम में अधिकारीगण व जवानों के साथ-साथ चैम्पियन साइक्लिंग ग्रुप के साइक्लिस्टों ने भाग लिया। ग्रुप मेें 4 अंतर्राष्ट्रीय व 5 राष्ट्रीय स्तर के साइक्लिस्टों के साथ-साथ महिलाएं भी कार्यक्रम का हिस्सा रहीं। ग्रुप के मनोहरलाल, दिनेश खीचड, मुकेश कछवाह, बजरंग डेलू, राकेश डेलू अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इस तरह के आयोजन तन-मन को स्वस्थ और ऊर्जावान बनाए रखने में अहम् भूमिका निभाते हैं और व्यावहारिक जीवन मेें एकता व अनुशासन भी सिखाते हैं। साथ ही आपस में भाईचारे और सामंजस्य की भावना का भी विकास होता है और आत्मविश्वास का संचार होता है। राठौड़ ने बताया कि सितम्बर के आखिरी सप्ताह में बीएसएफ बीकानेर द्वारा 100 किलोमीटर लम्बी साइकिल रैली का भी आयोजन किया जाएगा।