भारत-पाकिस्तान युद्ध में योगदान देने वाले भूतपूर्व कमांडेंट कानसिंह का निधन, बीएसएफ ने दी श्रद्धांजलि


 



 


बीकानेर, 24 सितम्बर (छोटीकाशी डॉट पेज)। वर्ष 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में अपना योगदान देने वाले बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के भूतपूर्व कमांडेंट कानसिंह का गुरुवार को निधन हो गया। उनके निधन पश्चात् बीएसएफकर्मियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। जानकारी में रहे कि कानसिंह वर्ष 1962 में सेकेंड लेफ्टीनेंट के पद पर भारतीय सेना में शामिल हुए व सन् 1966 में सहायक कमांडेंट के तौर पर बीएसएफ में शरीक हुए। कानसिंह बीएसएफ के उन चुनिंदा अधिकारियों मं से एक थे जिन्होंने वर्ष 1965 व 1971 के दोनों भारत-पाक युद्ध लड़े। 1971 के भारत-पाक युद्ध में अभूतपूर्व र्शौ व पराक्रम का प्रदर्शन करने पर कानसिंह को उनकी वीरता के लिए राष्ट्रपति द्वारा वीरता पदक से सम्मानित किया गया था। बीएसएफ में अपना कार्यकाल पूर्ण कर सिंह कमांडेंट पद से सेवानिवृत्त हुए। आज उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि सिंह का निधन बीएसएफ के साथ देश के लिए अपूरणीय क्षति है।