इंटैक के राज्य सहसंयोजक कुंवर हरी सिंह पालकियां के निधन पर ऑनलाइन श्रद्धांजलि


 


बीकानेर, 25 सितम्बर (छोटीकाशी डॉट पेज)। भारतीय कला एवं सांस्कृतिक निधि (इंटैक) दिल्ली के अंतर्गत राजस्थान राज्य सहसंयोजक कुंवर हरी सिंह पालकियां (कोटा) के असामयिक निधन पर बीकानेर चैप्टर ने दु:ख व्यक्त किया और ऑनलाइन श्रद्धांजलि दी। इंटैक चैप्टर बीकानेर के कन्वीनर पृथ्वीराज रतनू ने बताया कि पालकियां के मृदुव्यवहार,अपनत्व, स्नेह, सरलता, सक्रियता आदि ने अमिट छाप छोड़ी है। इनके विरासत के प्रति उच्च भाव सदैव चिरस्मरणीय रहेंगे। उन्होंने कहा कि पालकियां ने राज्य स्तर पर कला, सांस्कृतिक, शिल्प आदि से सम्बंधित विरासत के प्रति जागरूकता, संरक्षण, प्रशिक्षण आदि के सन्दर्भ में अद्वितीय योगदान दिया। राजस्थान के तमाम चैप्टर को सकारात्मक प्रोत्साहन दिया। इंटैक चैप्टर बीकानेर के अरुण प्रकाश गुप्ता, डॉ नन्द लाल वर्मा, मनमोहन कल्याणी, हिंगलाजदान रतनू, दिनेश कुमार सक्सेना, सुनील कुमार बांठिया, डॉ एस बी पुरोहित, मोहनलाल जाँगिड़, डॉ मंजुला बारहठ, अरविंद सिंह राठौड़, सुधा आचार्य, शंकर लाल हर्ष, भंवर सिंह भेलू, ओ पी शर्मा, एम एम यादव, एस एल सेठिया, निर्मल रतनू सहित सदस्यों ने श्रद्धासुमन अर्पित किये। कोरोना महामारी के मद्देनजर यह श्रद्धांजलि सभा ऑनलाइन की गई।