बीकानेर, 15 सितम्बर (छोटीकाशी डॉट पेज)। कलेक्टर नमित मेहता ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के कोविड केयर सेंटर का दौरा किया। मेहता के क्षेत्रीय मुख्यालय पहुंचने पर डीआईजी बीएसएफ बीकानेर सैक्टर पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने वेलकम किया। बताया गया कि वर्तमान में बीएसएफ में विभिन्न प्रांतों के जवान कार्य कर रहे हैं अत: कोरोना महामारी बीएसएफकर्मियों में भी फैल रही है। पिछले कुछ दिनों मेें बीएसएफ के सीमा प्रहरी इस बीमारी से ग्रसित हुए है। वर्तमान में बीएसएफ के सभी सीमांत मुख्यालयों व कम्पोजिट अस्पतालों में कोविड केयर सेंटर कार्य कर रहा है लेकिन किसी भी क्षेत्रीय मुख्यालय में इस प्रकार का पहला कोविड केयर सेंटर सर्वप्रथम क्षेत्रीय मुख्यालय बीएसएफ बीकानेर में बनाया गया है। इस सेंटर में सभी चिकित्सा सुविधा सहित कुल 45 बेड कोविड मरीजों की देखभाल हेतू उपलब्ध है व अभी तक यहां से कुल 47 जवान सफल इलाज पश्चात् स्वस्थ्य होकर जा चुके हैं व वर्तमान में कुल 15 जवानों का इलाज चल रहा है। मेहता व सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. एस.एस.राठौड़ ने सेंटर में इलाज करा रहे जवानों के साथ सीसीटीवी के माध्यम से वार्तालाप कर उनका कुशलक्षेम जाना व जवानों की हौसला अफजाई की। मेहता ने कहा कि बीएसएफ के जवान कठिन परिस्थितियों में भी देश सेवा करते हैं व उन्हेें पूरा भरोसा है कि जवान कोरोना को हराकर जल्द से जल्द स्वस्थ्य होकर देशसेवा में जुट जाएंगे। इस दौरान डॉ. शुभेंदू सिंह ने मेहता को सेंटर की पूरी जानकारी दी।