केएमवाईएफ में डायलिसिस रोगियों की सहायतार्थ मातृछाया ने भेंट की पांच लाख रुपए की सहयोग राशि


बेंगलुरु। मातृछाया जैन महिला संगठन "धर्म की प्रथम सिढी ; सेवा-सहयोग" विषयक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जैन महिलाओं की अग्रणी, एक सूत्रधार में बंधी, मानवता की मिसाल बनी मातृछाया संगठन द्वारा कर्नाटक मारवाड़ी यूथ फेडरेशन (केएमवाईएफ) डी आर रांका डायलिसिस में रोगियों की सेवा सहायतार्थ आर्थिक सहयोग दिया गया। मातृछाया संगठन की मंत्री श्रीमती त्रिशला कोठारी ने बताया कि हमारी टीम द्वारा केएमवाईएफ में डायलिसिस प्रकल्प के चेयरमैन 
कुशल पिरगल को पाँच लाख की राशि भेंट की गई। पिछले 20 वर्षों से भी अधिक समय से मातृछाया संस्था केएमवाईएफ के सुकार्यों की सराहना करते हुए समय-समय पर निःशुल्क कृत्रिम पैर शिविर, डायलिसिस व अनेक शिविरों में सेवा सहयोग कर रही है। इस दौरान सेवा में मातृछाया की अध्यक्ष निर्मला दांतेवाडिया, मीना सोलंकी, ललीता पी नागोरी, पुष्पा बाफना, रेशमा बडोला, कंचन आर, पुष्पा नागोरी, विजया रामाणी, बिंदु मेहता, पुष्पा सोनीगरा, कविता जैन, लीला भंसाली, त्रिशला कोठारी आदि सदस्याएँ मौक़े पर उपस्थित रही।