"महामंत्र नवकार का जाप हर समस्या का समाधान"


सजग रहते हुए संतों के सान्निध्य में धर्म मार्ग पर चलें : पगारिया


मैसूरु। श्री सुमति नाथ जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ के तत्वावधान में महावीर भवन में चातुर्मासार्थ विराजित आचार्यश्री देवेशभव्यदर्शन सूरीश्वरजी व साध्वीवृंद भद्रिकाश्री के मैसूरु महानगर पालिका के मैसूरु जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन. नागराज, स्वास्थ्य निरीक्षक शिवप्रसाद ने पार्श्वनाथ भगवान के दर्शन वंदन कर आचार्य देवेश से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान आचार्यश्री ने धर्म संदेश देते हुए कहा, कोरोना महामारी इस धरती पर पाप बढ़ने से बढ रही हैं, वे बोले कोविड -19 के रोकथाम हेतु महामंत्र नवकार मंत्र का जाप, जीवदया व दान पुण्य ज्यादा से ज्यादा करना चाहिए। आचार्य श्री ने कहा कि सत्य को स्वीकार करना चाहिए सत्य के डर से भागने का प्रयास नहीं करना चाहिए यदि हम सत्य से भागेंगे तो हमारा पतन निश्चित रूप से होगा। इस अवसर पर ट्रस्टी हंसराज पगारिया ने कहा कि प्रकृति परिवर्तनशील है इस सत्य को भी हमें स्वीकारना होगा। उन्होंने कहा कोरोनाकाल भी इसी का एक हिस्सा है, ऐसे में हमें इसकी जांच से डरना नहीं चाहिए बल्कि स्वयं सावधान रहते हुए लोगों को सचेत करते रहना चाहिए। पगारिया ने कहा कि क्वारंटाइन अथवा होम आइसोलेशन हमारी सुरक्षा व जिंदगी के लिए ही है इसलिए वर्तमान समय को देखते हुए हमें सजग रहते हुए तथा संतों की निश्रा में धर्म के मार्ग पर चलते हुए अपना इलाज कराना चाहिए। इस दौरान संघ की ओर से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों का बहुमान किया गया। संघ के सचिव भैरुमल राठोड़ व कोषाध्यक्ष मंगलचंद पोरवाल ने जिलाधीश शरत बी. तथा शहर पुलिस उपायुक्त डॉ.एएन.प्रकाश गौड़ा का आभार जताया गया। इस अवसर पर संघ के ट्रस्टी हंसराज पगारिया, मांगीलाल गोवाणी, रमेश कटारिया, श्रीपार्श्व पद्मावती ट्रस्ट के अध्यक्ष दलीचंद श्रीश्रीमाल, महावीर भंसाली, जयंतीलाल परमार, व्यवस्थापक श्रवण सिंह राठोड़ आदि मौजूद रहे।