जयपुर (छोटीकाशी डॉट पेज)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के राजस्थान सीमांत का पदभार भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी आयुष मनी तिवारी ने निवृतमान महानिरीक्षक बीएसएफ अमित लोढ़ा से ग्रहण किया है। तिवारी भारतीय पुलिस सेवा के 1997 बैच के तमिलनाडू कैडर के अधिकारी है। उन्होंने अपनी शिक्षा इलाहाबाद विवि से पूरी करने के बाद ग्रामीण प्रबंधन संस्थान (आई.आर.एम.ए.) आनंद गुजरात से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री प्राप्त की है। उन्होंने तमिलनाडू के जातीय संवेदनशील जिलों जैसे तूतीकोरण, मदुरई, तिरुवलुर, नाम्माकुल में एसपी क रुप में सेवाएं दीं। तिवारी ने उपायुक्त पुलिस चैन्नई और उपमहानिरीक्षक कोयमबटूर रेंज का कार्यभार सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद सशस्त्र पुलिस बल तमिलनाडू में महानिरीक्षक पुलिस के रुप में योगदान दिया। आयुष मनी तिवारी, महानिरीक्षक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में 2007 में पदस्थापित होकर आए। उन्होंने भारत की पाकिस्तान से लगती सीमा के लिए बनाए गए गुजरात ब्यूरो के प्रमुख के रुप में भी कार्य किया। बीएसएफ में महानिरीक्षक का पदभार संभालने से पूर्व उपमहानिदेशक, ब्यूरो ऑफ सिविल एवियेशन सिक्यूरिटी के रुप में भी सफलतापूर्वक तीन साल कार्य किया। तिवारी को इनके कर्तव्यपरायणता एवं सराहनीय कार्य के लिए अनेक सम्मानों के साथ उत्कृष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा गया है। तिवारी ने कहा कि राजस्थान सीमांत सफलतापूर्वक अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं की निगरानी एवं पूर्व की तरह ही जवानों के कल्याण की योजनाओं को कार्यान्वित करता रहेगा।