बीकानेर कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते लंबे समय से सभी धार्मिक स्थल बंद चल रहे हैं, लेकिन आगामी 7 सितंबर से जिले के सभी धार्मिक स्थल जनता के लिए फिर से खोल दिए जाएंगे। मंगलवार को कलक्टर नमित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में वीसी के माध्यम से जिले के उपखण्ड अधिकारी और तहसीलदारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी उपखण्ड अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के बड़े धार्मिक आस्था केन्द्रों का डीएसपी के साथ निरीक्षण करें। उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी दो दिनों में धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर, इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि धार्मिक आस्था केन्द्रों पर कोविड-19 को लेकर जारी एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित होनी चाहिए। जो इस एडवाइजरी की पालना नहीं करेगा, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित की जाए।
परीक्षा देने में छात्रों को ना हो परेशानी- जिला कलक्टर ने कहा कि जेईई-नीट की परीक्षा 1 सितम्बर से प्रारंभ हुई है और यह 6 सितम्बर तक चलेगी। इस अवधि में किसी भी परीक्षार्थी और उसके परिजन को ठहरने तथा आवागमन में परेशानी नहीं होनी चाहिए। संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र तक आसानी से पहंुचे, इसकी पुख्ता व्यवस्था हो। साथ ही उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि 7 सितम्बर तक कहीं भी लाॅकडाउन नहीं लगाया जाए।
वीडियो काॅन्फ्रेंस में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सुनीता चौधरी , उपखण्ड अधिकारी बीकानेर मीनू वर्मा तथा संबंधित उपखण्ड मुख्यालय पर उपखण्ड अधिकारी और तहसीलदार उपस्थित थे।