जयपुर/उज्जैन। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं फॉर्मर पीसीसी चीफ सचिन पायलट के जन्मदिवस पर हुए व्यापक स्तर पर रक्तदान को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया है। पायलट के 43 वें जन्मदिन के उपलक्ष में उनके समर्थकों-कार्यकर्ताओं द्वारा एक ही दिन में देश के विभिन्न शहरों में सर्वाधिक रक्तदान के आयोजन को लेकर यह अवार्ड प्रदान किया गया है। उधर मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित श्रीकालभैरव मंदिर में भी सचिन पायलट की उत्तरोत्तर प्रगति एवं दीर्घायु के लिए पुजारी धर्मेंद्र गुरुजी की निश्रा में विशेष यज्ञ-हवन, अनुष्ठान एवं बाबा कालभैरव का पूजन, श्रृंगार व भोग लगाकर आराधना की गई।
सचिन जन्मोत्सव रक्तदान वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज, कालभैरव में भी हुई पूजा