संतो का विभागीय टीम ने स्वास्थ्य जांचा, संघ ने किया बहुमान


 


मैसूरु। जिला स्वास्थ्य विभाग का 9 सद्स्यीय दल चंद्रगुप्त मार्ग स्थित महावीर भवन पहुँचा। श्री सुमतिनाथ जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ के तत्वावधान में चातुर्मास कर रहे आचार्यश्री देवेशभव्यदर्शन सूरीश्वरजी के दर्शन वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात आचार्यश्री की स्वास्थ्य जाँच की गई, सभी साधु व साध्वी वृंद स्वस्थ पाये गये। इस दौरान संघ अध्यक्ष अशोक दाँतेवाड़ीया ने मैसूरु शहर महानगर पालिका के उपायुक्त गुरुदत हेगड़े का आभार जताया गया। साथ ही संघ की ओर से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगणो का माला पहनाकर व शाल ओढा कर बहुमान किया गया। टीम ने भी चातुर्मास स्थल पर कोविड - 19 रोकथाम की समुचित व्यवस्था देख कर खुशी जाहिर की। इस अवसर पर ट्रस्टी हंसराज पगारिया, मांगीलाल गोवाणी, श्रीपार्श्व पद्मावती ट्रस्ट के अध्यक्ष दलीचंद श्रीश्रीमाल, महावीर भंसाली, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महादेव प्रसाद, डॉ.महेश, डॉ.महेश एस.स्वास्थ्य निरीक्षक डॉ.योगेश, डॉ.सागर, डॉ.महेन्द्र, डॉ.सुब्रमणि, डॉ.अनंत स्वामी आदि मौजूद रहे।